Sunday, July 31, 2011

New voices Fellowships


Screenwriters
Program offers support for Indian film writers

Asia Society India Centre has announced the launch of the New Voices Fellowship for Screenwriters (NVFS), a program to identify and support a group of six talented independent screenwriters to develop their feature film scripts by working in a dynamic and innovative environment with guidance from eminent filmmakers and screenwriters. Our premise is that screenwriters are seeking to develop powerful, nuanced and well-crafted scripts while exploring new approaches to the art of writing for the cinema. We invite writers from across the country to submit an original story for consideration between July 11 and August 31 for the 2011 Fellowship.

Time Warner is the Founding Sponsor of the New Voices Fellowship for Screenwriters.



ABOUT THE NEW VOICES FELLOWSHIP FOR SCREENWRITERS

Asia Society recognizes India's exceptional legacy in the field of cinema. The New Voices Fellowship for Screenwriters will host a diverse and talented group of screenwriters who will explore new approaches to storytelling and narrative, provide peer feedback and work with respected professionals in the field. The project will have two phases. Through an open application process, twelve writers will be selected to attend the first workshop to be held in November 2011. At the end of the workshop, six writers will be invited to continue on in an eight-month Fellowship that will provide a focused platform to explore their work and ideas more fully. A second workshop will be held in spring 2012 (Dates TBC) and the Fellowship will end in August 2012. The project structure has been created by a group of advisors and mentors who are listed below. Selected Fellows will have a rare opportunity to work with eminent screenwriters to develop their scripts and to attend two workshops.

Each participating Fellow will receive:

A stipend of Rs.1,00,000.
Regular feedback from the mentors who are eminent screenwriters and directors towards the completion of the feature script.
Two five-day-long intensive workshops led by industry professionals and with active participation from peers in a learning community.
Recommendations on how to take the scripts to the next phase. This includes conceptualizing strategies and approaches to developing contacts — producers, directors, distributors and festivals.


HOW TO APPLY

Applications will be accepted between 11th July - 31st August 2011.

The fellowship is only open to Indian citizens residing in India, above 18 years old, who have written one full-length feature script that has been registered with any Film Writers Association in India.


1. An original coherent story. The story should have the potential to evolve into a feature-length screenplay.(PDF)

o Word Limit- Between 3000 – 4500

o For English: Font - Courier New, Font Size - 12, Spacing - 1.5, Page Width - 6 inch.

o For Hindi: Font Size - 12, Spacing - 1.5, Page Width - 6 inch.

o Concept Note: In not more than 200 words outline what the story is about and why you believe this film should be made.

2. A previously written complete feature film script. Please enclose a short synopsis of this script.(PDF)

o The sample script and the story should be two DIFFERENT concepts.

o The complete script is to analyze the applicants writing ability and the story is what the applicant (if selected) will have an opportunity to develop into a new full-fledged script.

o The applicant’s name, address, phone number or any other identifying information should not appear on the title page or any other page of the story and the previously written script.

3. The Fellowship is open to all Indian languages, however if the story/sample script is written in any other Indian language other than English/Hindi, then it must be translated to either English/Hindi.

4. Please note that the applicant needs to be a member of the Film Writers Association in Mumbai or any other region in India. Both the previously written feature film script and the original new story need to be registered with any Film Writers Association before sending documents to NVFS. The applicant MUST clearly mention in the NVFS Application Form: FWA Membership Number & Category, FWA Location and the Registration Numbers of both the script and story. The documents required and contact details for FWA, Mumbai are available in the FAQs.



All of the above documents must be in English or Hindi. Please email the required documents. There is also an option of sending the documents by post.

There is no application fee. All applicants with the required writing samples are welcome to apply.

The 12 shortlisted applicants will be notified on 20th October, 2011 and must be available for the first residential workshop from 8th-12th November, 2011 followed by an interview on 13th November where the final six Fellows will be selected for the Fellowship. 12 shortlisted applicants will have an opportunity to be a part of the first screenwriting workshop exclusively designed for the Fellowship.

We will send acknowledgements of your entries by email.

Please read Rules, Regulations & Disclaimer and FAQs for more information.


ADVISORY COUNCIL & MENTORS

Advisory Council:



Dev Benegal is a director, screenwriter and producer most known for his debut film English, August, which won the National Film Award for Best Feature Film in English. His second film, Split Wide Open (1999), premiered at the Venice International Film festival. Benegal's work represents modern Indian cinema, which is distinct from the realist or popular traditions of Indian cinema. His most recent work- Road, Movie was the official selection at the Cannes Film Festival. In addition to his directing career, Benegal is acknowledged as a pioneer in digital technology, having created 24×7 Making Movies and produced over 60 short feature films. Cannes and Variety have acclaimed his films.





Bunty Chand is the Executive Director of Asia Society India Centre. Chand is overseeing the development of Asia Society India Centre and is responsible for fundraising, development of diverse programs and establishing relationships and building support for the Centre with a broad array of corporate and institutions in India She spent ten years with AT&T in the United States and Hong Kong in the areas of Strategy and Business Development, Human Resources, and Training and Development. She has lived and worked in the U.S., the Philippines, Hong Kong and Singapore.





Saket Chaudhary is a writer-director. He began his career as a writer with Movers and Shakers, and has written and directed two popular television shows, Kyon Hota Hai Pyar and Dil Kya Chahta Hai. His film Pyar ke Side Effects received much acclaim and many awards. Chaudhary is currently casting for his next film, Shaadi ke Side Effects, produced by Pritish Nandy Communications.





Rachel Cooper is Director of Culture and Performing Arts at the Asia Society. Cooper has presented and curated film programs from India, Indonesia, China, Iran, Japan, Korea and Thailand as well as producing and presenting performances from throughout Asia. She has co-sponsored and presented various film festivals and film series at the Asia Society, including the Iranian Documentary and Short Film Festival, the Asian American International Film Festival and the IAAC India Film Festival, among others. She has organized major arts and culture initiatives, including Festival of Song: Music of India and Pakistan, Creative Voices of Islam in Asia, Festival of Indonesia and Dance — the Spirit of Cambodia. In addition, she has conducted and published research on international impact of the arts, which resulted in the report Making a Difference through the Arts. In 2006 she was awarded the Dawson Award for Sustained Excellence in Arts Programming.





Nandita Das is an actor and filmmaker. She has acted in over 30 feature films in ten different languages with many eminent directors. Firaaq, her directorial debut feature film, premiered in Toronto and has traveled to many festivals. She was a member of the jury at the Cannes Film Festival in 2005, among other reputable international film festivals. The French government bestowed the honor of Knight of the Order of Arts and Letters, a very prestigious civil award, on her earlier in 2011. Das is currently the Chairperson of the Children's Film Society, India.





Anjum Rajabaliis a screenwriter; he is the head of the department of screenplay writing in the Film and Television Institute of India (FTII) and Whistling Woods International. From Drohkaal to his most recent Raajneeti, he has scripted films like Gulam, Pukar, The Legend of Bhagat Singh and many more. His latest film Aarakshan, is due for release in August 2011. Anjum is devoted to the progress and development of screenwriting in India and has recently been appointed a member to the Central Board of Film Certification.





Maithili Rao is a Mumbai-based freelance film critic. She has written extensively for Indian and international publications including South Asian Cinema, Man's World, Hindu, Frontline, Cinema In India, Film Comment, International Film Guide and the British Film Institute website. Rao has served as member of the FIPRESCI jury at Sochi, Mumbai International Film Festival, and International Children's Film Festival. In addition, Rao has contributed to the Encyclopaedia Britannica India on Hindi cinema; Bollywood, Dakini Publications; and on Amitabh Bachchan for Icons, Roli Press.





Jaideep Sahni is a screenwriter and noted lyricist. He has written several notable films including Company, Khosla ka Ghosla, Chak de India and Rocket Singh: Salesman of the Year. Always trying to push boundaries and broaden horizons for storytelling, Sahni has an uncanny knack for resurrecting the common man through his stories, which resonates with a wide section of society.


Mentors:



Ashwini Malik is a screenwriter and independent filmmaker. His work includes films like I Am, Sorry, Bhai!, Road Movie, Bas Ek Pal and Clever and Lonely. He has taught at the Film and Television Institute of India (FTII) and currently teaches at Whistling Woods International. He has also been a mentor at many screenwriting workshops in India and abroad.





Sriram Raghavan is a screenwriter and director. Raghavan's films reflect a strong tradition of film noir, which is a delightful addition to narratives in Hindi cinema. His most recent work, Johnny Gaddaar, is a striking example of this. His work includes films like Ek Hasina Thi, and he is currently working on Agent Vinod (unreleased).





Vinay Shukla is a screenwriter and director whose film Godmother won six National Awards. He has conducted scriptwriting workshops in Lucknow, at the Satyajit Ray Film Institute, Kolkata and was a mentor at MAISHA, Kampala in 2006. Shukla lectures in the Screenplay Writing course at the FTII Pune, which he helped set up in 2004, and also at the Whistling Woods International. His most recent written and directed film, Mirch, was released in 2010.



FELLOWS

The profiles of the six fellows will be available in late November 2011.


SCHEDULE

Open for applications
11th July–31st August, 2011

Announcement of 12 shortlisted applicants
20th October, 2011

First residential screenplay workshop in Mumbai
8th-12th November, 2011

Interviews of 12 shortlisted applicants
13th November, 2011

Announcement of six Fellows
13th November, 2011

Second residential screenplay workshop in Mumbai
March/April, 2012 (dates TBC)

Closing ceremony
August, 2012 (dates TBC)


RULES, REGULATIONS & DISCLAIMER

All submission material should be in either English or Hindi. Please refer to "How to Apply."

Collaborative stories by two writers will be accepted. However, the Fellowship will only accept one collaborator per application. Please designate one of the writers as the primary contact. The other collaborator can attend the workshops, but no expenses of second collaborator will be borne by Asia Society.

The six selected Fellows will sign a legal contract with Asia Society so they have a formal undertaking of the Fellowship. However, in case of any unforeseen situation, if a Fellow does not fulfill his or her responsibilities then he/she must return the entire stipend money to Asia Society.

The Fellowship has been designed bearing in mind that the selected candidates may be working professionals and they can therefore maintain their professional responsibilities during the course of the Fellowship.
Selected Fellows will receive a stipend of Rs.1,00,000. 25% of the money will be released at the beginning of the project, 50% on completion of five months and the remaining 25% on successful completion of the Fellowship.

The residential workshop will be held in Mumbai in November 2011 followed by a consecutive workshop in March/April 2012 (dates TBC).
The travel and accommodation costs for fellows outside of Mumbai will be borne by Asia Society for the second workshop.

The workshops will be held over a period of five days, and Asia Society will ensure that the final dates are announced well in advance so selected fellows can plan accordingly.

The copyrights to the story and sample script will be sole responsibility of the writer. Please do not submit another person's work as your own. In case of copyright infringement, neither Asia Society nor any sponsor will be liable and the application will be rejected.

The applicant should have the rights to all the material used and permission to use the same, if borrowed from any source.
Until and unless the final deliverable, i.e. third draft of complete formatted script with dialogue is submitted to Asia Society at the end of the Fellowship program, the Fellows will not be at liberty to pitch any of the material developed under the Fellowship to any professional producer/director/screenwriter/film financer.

Asia Society acquires no rights to the screenplay developed during the Fellowship program or to the script submitted as writing sample. This Fellowship is an endeavor for aspiring and talented individuals to develop an original, interesting and technically sound screenplay. Neither Asia Society nor any sponsor will participate in its marketing or in any other aspects of the scripts commercial future in connection with the Fellowship Program.

If your contact information or eligibility status changes after having sent the application, please update your contact details with us immediately so you do not miss any Fellowship updates.
The New Voices Fellowship for Screenwriters may not be held concurrently with other fellowships or any other similar program.


CONTACT

Asia Society India Centre
2nd Floor, Ramon House
HT Parekh Marg
169, Backbay Reclamation
Churchgate, Mumbai - 400020
Maharashtra

Email: fellowship@asiasociety.org.in

We assure you that all your queries will be duly answered.
No phone calls, please.

link: http://asiasociety.org/centers/india/new-voices-fellowship-screenwriters

Saturday, July 30, 2011

रफ़ी साहेब


गायक मो रफ़ी के लिए यह कहना अतिशयोक्ति न होगी कि वह हिन्दी सिने संगीत के सर्वश्रेष्ठ फ़नकारों मे एक थे ।रफ़ी साहेब की गायकी मे विविधता का सर्वोत्तम स्वरूप रहा, जब कोई भी अभिनेता अपने होठ हिलाता था तो मानो मो रफ़ी की आवाज़ उसी की प्रतीत होती। रफ़ी साहेब की कला हर अभिनेता
के स्टाइल के हिसाब से हुआ करती ,विविधता की बानगी कुछ इस तरह रही कि दिलीप कुमार, देव आनंद, शम्मी कपूर, राजेन्द्र कुमार, सुनील दत्त,धर्मेन्द्र, राज कुमार, शशी कपूर ,अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और अन्य अभिनेताओं के स्टाइल मे सहजता से फ़िट बैठ गए । इसी कारण रफ़ी साहेब आज भी श्रोताओं मे बेहद पसंद किए जाते हैं ।श्रोताओं को आज भी मंत्रमुग्ध करने मे सक्षम उनकी गायकी : नफ़रत की दुनिया को छोड के , आया रे खेल खिलौने लेकर आया रे,मधुबन मे राधिका नाचे, जब भी यह दिल उदास होता है, ओ दुनिया के रखवाले जैसे गीतो मे आज भी जीवित है । मो रफ़ी को भारतीय सिने संगीत परम्परा का ध्रुव तारा होने का गौरव प्राप्त है ।


मो रफ़ी का जन्म अमृतसर के निकट कोटला सुल्तान गांव मे हुआ, जीवन के आरंभिक वर्ष और तालीम का आगाज़ यही से होता है । थोडे बडे हुए तो संगीत शिक्षा के लिए अमृतसर से लाहौर आए,उस समय उनकी उम्र तकरीबन 14 वर्ष थी। बचपन के दिनों में संगीत जुनून पर चर्चा करते हुए रफ़ी साहेब ने फ़कीर और एकतारा की बात कही थी। उन दिनों वह एकतारा लेकर चलने वाले फ़कीर के फ़न से बहुत प्रभावित रहे, फ़कीर अक्सर एकतारा पर कुछ गाते हुए दूर-दूर तक चले जाते हैं। जिन श्रोताओं ने किसी फ़कीर को गाते सुना होगा,वह जानते हैं कि रफ़ी साहेब की दीवानगी यूं ही नही थी । फ़कीर के जुनून को सलाम करते हुए बालक रफ़ी उससे सीख लेकर रियाज़ और गायकी करते थे। यह प्रयास आने वाले स्वर्णिम भविष्य संकेत के रूप मे देखा जा सकता है । जब लाहौर पहुंचे तो वहां उस्ताद अब्दुल वहीद खान, जीवन लाल मट्टु एवं गुलाम अली खान का आशीर्वाद प्राप्त हुआ, युवा रफ़ी को संगीत की संस्थागत शिक्षा-दीक्षा से मिली ।


रफ़ी साहेब ने सबसे पहले रेडियो लाहौर मे संगीत सेवाएं दी, दरअसल सगीतकार फ़िरोज़ निज़ामी इस फ़नकार नगीना को परखकर यहां लाए थे। इस तरह एक स्वर्णिम कैरियर का आगाज़ हुआ, पहला फ़िल्मी गाना श्याम सुंदर के संगीत से सजी पंजाबी फ़िल्म मे रिकार्ड हुआ। सन 1944 मे लाहौर से सफ़र के ध्येय लक्ष्य बम्बई(मुंबई) चले, रिश्तेदारों व दोस्तों की मदद से भिंडी बाज़ार इलाके मे रहने का ठिकाना
मिल गया। थोडा वक्त गुज़रने के बाद उनकी भेंट अब्दुल रशीद करदार, महबूब खान, नौशाद अली, फ़िरोज़ निज़ामी से हुई । अब वह यहां रहते हुए फ़िल्मों मे पार्श्व गायन कर सकते थे। नौशाद साहेब रफ़ी की क्षमता से इस कदर प्रभावित हुए कि हिन्दी फ़िल्म संगीत दुनिया मे ब्रेक दिया, अनमोल घडी एवं शाहजहां मे गीत दिए |फ़िर तो जैसे नौशाद रफ़ी के आवाज़ के मुरीद रहे । नौशाद ने रफ़ी को शुरुवाती अवसर अवश्य दिए लेकिन संगीतकार फ़िरोज़ निज़ामी की फ़िल्म ‘जुगनु’ से उन्हे दमदार आगाज़ मिला। एकल गायन का सफ़र : नौशाद के धुनो से सजी ‘चांदनी रात’, ‘दिल्लगी’, ‘दुलारी’ फ़िर श्याम सुंदर के संगीत मे ‘बाज़ार’ तथा हुश्नलाल भगतराम के लिए ‘मीना बाज़ार’ से शुरू हुआ।



कहा जाता है कि शुरू मे रफ़ी साहेब की गायकी जी एम दुर्रानी से प्रभावित रही। इस का अनुभव ‘एक दिल के टुकडे हज़ार हुए’ (प्यार की जीत) व ‘सुहानी रात ढल चुकी’(दुलारी) मे किया जा सकता है । मो रफ़ी को समकालीन सभी शीर्ष संगीतकारों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला । साठ व सत्तर दशक की पीढी का सौभाग्य रहा कि वह रफ़ी साहेब के ज़माने मे पैदा हुए। वह लोग रहे जिन्होंने रफी को लाइव भी सुना |फ़िर जो नयी फ़सल आई उसमे किशोर कुमार की दीवानगी रही। सत्तर के दशक मे संगीत की महफ़िल मे किशोर दा की जबरदस्त मौजूदगी के बावजूद मो रफ़ी ने बेहतर गीत दिए : दिन ढल जाए (गाईड), क्या हुआ तेरा वादा (हम किसी से कम नही), बडी दूर से आए है (समझौता), राही मनवा दुख की चिंता ( दोस्ती) , हुई शाम उनका ख्याल आ गया( लाल पत्थर), गर तुम भुला न दोगे(यकीन) जैसे गीत श्रोताओं को आज भी मंत्रमुग्ध कर देते हैं। सत्तर दशक मे रफ़ी साहेब ने नासिर की फ़िल्म से जबरदस्त वापसी करते हुए गायन के लिए पुरस्कार जीता।

इसी वर्ष मनमोहन देसाई की सुपरहिट ‘अमर अकबर अंथोनी’ के गीतों से मो रफ़ी एकबार फ़िर शीर्ष पर पहुंचे । रफ़ी साहेब ने कैरियर की दूसरी पारी दमदार तरीके से शुरू की,फ़िल्मफ़ेयर व राष्ट्रीय पुरस्कार से वह फ़िर से चर्चा मे आ गए थे।लोकप्रिय पत्रिका ‘फ़िल्म वर्ल्ड’ ने भी ‘तेरी गलियों मे’ के लिए उन्हे सम्मानित किया। यह सफ़र 31 जुलाई,1980 को हृदयघात से समाप्त हुआ, तो मानो ऐसा लगा कि संगीत की महफ़िलअधूरी हो गई।

Monday, July 25, 2011

बिमल राय की ‘उसने कहा था’


कथाकार चन्द्रधर शर्मा गुलेरी की कथा ‘उसने कहा था’ पर जाने-माने फ़िल्मकार बिमल राय ने इसी नाम से एक फ़िल्म बनाई थी। निर्माता बिमल दा की फ़िल्म को मोनी भट्टाचार्य ने निर्देशित किया था । फ़िल्म मे सुनील दत्त, नंदा, इंद्रानी मुखर्जी, दुर्गा खोटे, राजेन्द्र नाथ, तरूण बोस, रशीद खान व असित सेन ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं ।

कहानी के सिनेमाई रूपांतरण की कथा कुछ इस तरह है: --

पंजाब के एक छोटे से शहर मे बालक नंदु अपनी विधवा माता पारो (दुर्गा खोटे) के साथ रहता है। हम देखते हैं कि नंदु की फ़रीदा(बेबी फ़रीदा) से बचपन की दोस्ती है। फ़िल्म की पात्र कमली(बेबी शोभा)अंबाला से अपने माता-पिता के साथ यहां छुट्टियां मनाने आई है।एक घटना मे नंदु बालिका कमली की जान बचाता है, उस दिन से नंदु व कमली अच्छे दोस्त बन जाते हैं । यह मित्रता कमली के अचानक अंबाला लौट जाने से समाप्त हो जाती है ।

कमली और नंदु को बिछडे वर्षों बीत चुके हैं। इस बीच आस-पास और दुनिया मे अनेक परिवर्तन आए। द्वितीय विश्वयुध का समय आ गया ह।बालक नंदु अब युवा गबरू जवान (सुनील दत्त) है। नंदु का ज्यादातर समय खैराती (रशीद खान) और वज़ीरा (राजेन्द्र नाथ) जैसे हमराह मित्रों के साथ गुज़रता है । घर की परवाह से दूर वह सारा दिन यूं ही मित्रो के साथ मटरगस्ती करता रहता है। घर का खर्च मां पारो के प्रयासों से पूरा हो रहा है।

दोस्तों की संगत मे रहते हुए नंदु मे मुर्गे पर जुआ खेलने का शौक पनप जाता है । इस खेल मे बाज़ी लगाने का शौक उसे कभी-कभी कुछ पैसा दे देता है। एक दिन इसी से कमाए रूपए से वह अपनी मां के लिए हार,चश्मा और गर्म शाल खरीदता है। पहले तो पारो खूब खुश होती है, जब सच सामने आया तो वह बेटे को सारा सामान लौटा देती है। घटना नंदु के जीवन मे आने वाले परिवर्तन संकेत के रूप मे देखी जा सकती है ।

हम देखते हैं कि नंदु तांगेवाले खैराती के साथ बाहर निकला हुआ है।राह मे सामने से आ रहे दूसरे तांगेवाले से उसकी झडप हो जाती है । इस मामले तांगे पर बैठी एक युवती से बहस कर बैठता है । यह युवती बडी हो चुकी कमली है । बचपन के दोस्त इतने वर्षो बाद ऐसे ‘अनजान’ मिलेंगे दोनो को ऐसी आशा न थी। समय का चक्र कमली को एक बार फ़िर से बचपन की जगह वापस ले आता है । कहानी मे आगे कमली(नंदा) नंदु (सुनील दत्त) को अपने बिछडे हुए बचपन के दोस्त रूप मे पहचान लेती है। नंदु का दोस्त खैराती कमली को उसके बारे मे बताता है कि यह लफ़ंगा(सुनील दत्त) दरअसल उसके बचपन का दोस्त है।

सच को जानने के बाद कमली के मन मे नंदु के लिए प्रेम हो जाता है।सुख भरे दिन फ़िर से काफ़ूर होने लगते हैं । कमली के चाचा उसकी शादी सूबेदार के बेटे से करने का मन बनाते हैं ।इसी बीच पारो अपने बेटे के लिए कमली का हांथ मांगने आती है । कमली के चाचा इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज़ कर पारो को वापस लौटा देते हैं । नंदु अपनी मां की बेइज़्ज़ती से बहुत आहत होता है ।वह माता व स्वयं को अपमानित व तिरस्कृत पाकर खोया सम्मान वापस अर्जित करने के लिए फ़ौज मे चला जाता है ।

कुछ महीने फ़ौज मे रहने के बाद नंदु वापस छुट्टियों मे घर आता है। इस बीच कमली के घरवाले उसकी सगाई कर देते हैं। कमली की सगाई की खबर सुनकर नंदु तुरंत ही फ़ौज लौट जाता है। रेजीमेंट पहुंचकर वह अपने सीनियर अफ़सर (तरूण बोस) के पास रिपोर्ट करता है। हम देखते हैं कि नंदु के सीनियर विवाह हेतु घर जा रहे हैं। दरअसल उनका रिश्ता कमली से तय हुआ। सीनियर के चले जाने के पर रणक्षेत्र का दायित्त्व नंदु के कांधे आता है, एक ओर वह फ़ौज मे शत्रुओं का सामना कर रहा है तो दूसरी ओर कमली एक अजनबी के साथ बंध रही है ।

प्रेम व डयूटी के दो पाटों मे बंटे नंदु और कमली क्या अपने दायित्त्व का निर्वाह कर सकेंगे ? युध का बडा परिवर्तन दोनों की ज़िंदगी मे क्या बदलाव लाएगा? क्या फ़िल्म का सुखांत अंत होगा? इन प्रश्नों के बीच एक ठोस संकेत मिला: जंग अपने साथ हर समय विषम परिस्थिति लेकर आता है। नंदु व कमली की कहानी के माध्यम से फ़िल्म एक कडवा सच उजागर करती है: जीवन की खुशहाली मे युध एक बडी बाधा है ।

Thursday, July 21, 2011

खाप पंचायतों पर अजय सिन्हा की ‘खाप’


फ़िल्म: खाप
निर्माता : आनंद फ़िल्म व टेलीकम्युनिकेशन
पटकथा : विजय वर्मा, विनोद रंगनाथ, अशोक लाल एवं अजय सिन्हा
मुख्य कलाकार : ओम पुरी, गोविंद नामदेव, मोहनिश बहल,मनोज पहवा,युविका चौधरी ।
निर्देशक : अजय सिन्हा

फ़िल्म मे खाप पंचायत की के निर्णयों पर एक कहानी बुनी गई है। खाप की सामाजिक व्यवस्था राजस्थान, हरयाणा, उत्तर प्रदेश व मध्य भारत के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों मे अपने सामंती फ़ैसले दे रही है । अजय सिन्हा की फ़िल्म ‘खाप’ मे इसी सामंती पंचायत व्यवस्था पर प्रकाश डाला गया है। खाप के कट्टर फ़ैसले मे जाति व गोत्र सम्मान हेतु युवक-युवतियों को मौत के घाट उतारने का जघन्य अपराध अब भी जारी है । रिया और कुश फ़िल्म के दो मुख्य पात्र हैं , दोनो ने खाप व्यवस्था के बाहर जाकर प्रेम करने का पाप किया। वीर व सुरीली की दर्दनाक हत्या से रिया बेहद डरी हुई है । रिया के पिता मधुर खाप कु-प्रथा के विरोधी हैं, पिता ओंकार से मसले पर गहरे मतभेद होने कारण गांव छोड कर जा चुके हैं । वीर व सुरीली हत्या मामले की गुत्थी सुलझाने हेतु एक जांच कमीशन बैठाया जाता है । मधुर जांच की अगुवाई कर रहे हैं । मधुर खाप व्यवस्था मे मानव मूल्यों व मानवाधिकारों की हत्या की जांच कर रहे हैं । हम देखते हैं कि ओंकार का ह्रृदय परिवर्तन होता है। मधुर की सहायता मे फ़ैसला लेते हुए वह खाप कु-प्रथा के खिलाफ़ खडे होते हैं ।

‘खाप’ के प्रबल समर्थक रहे वीर के पिता दौलत सिंह पुत्र की मौत के बाद भी व्यवस्था की निंदा नही करते , दूसरी ओर सुरीली के पिता सुखीराम बेटी के मौत से टूट जाते हैं । क्या सुखीराम मानवाधिकार जांच आयोग के सामने खाप की कारगुजारियों का पर्दाफ़ाश करेंगे ?

माननीय न्यायालय व खाप व्यवस्था : सुप्रीम कोर्ट ने भी एक महत्त्वपूर्ण निर्णय मे ‘खाप पंचायतों’ को गैर-कानूनी करार देते हुए इसे व्यवस्था को शर्मनाक कहा था। फ़ैसले मे कोर्ट ने पुलिस व प्रशासन को इसे रोक न पाने पर कडी फ़टकार लगाई।खाप पंचायते मुख्य रुप से हरयाणा,पंजाब व उत्तर प्रदेश सक्रिय है और जातिगत मामलों मे कट्टर निर्णय सुनाती है । कोर्ट ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए ‘खाप’ मे ‘सम्मान हत्या’ के निर्णयों को रेखांकित किया।इन पंचायतों मे अलग जाति के लडके-लडकी के प्रेम व विवाह को निशाना बनाते हुए प्रेमी युग्ल की दर्दनाक हत्या की जाती है । न्याय के इस प्रारूप को कोर्ट ने आपत्तिजनक व सामंती करार देते हुए ‘खाप’ के खिलाफ़ कडी कार्रवाई के निर्देश दिए। माननीय न्यायालय ने खाप पंचायत सदस्यों के ऊपर भी आपराधिक मामले दर्ज़ करने को कहा ।

खाप पंचायतों की न्याय-व्यवस्था पर आधारित अजय सिन्हा की ‘खाप’ आगामी 29 जुलाई को रिलीज होगी ।

आनंद बक्शी जन्मदिवस आज


हिन्दी सिनेमा के सुपरिचित गीतकार आनंद बक्शी का जन्म 21 जुलाई 1930 को रावलपिंडी पाकिस्तान में हुआ। बँटवारे के बाद पाकिस्तान से भारत आ गये। पहले स्विच बोर्ड अपेरेटर और फिर फ़ौज में । मुंबई आये तो थे गायक बनने लेकिन गीतकार के रूप में सफल रहे | फ़िल्मी दुनिया का यह सफ़र कांटों भरा रहा, शुरुआती सफ़लता के बाद भी बक्शी साहेब को मुकम्मल पहचान बनाने के लिए काफ़ी संघर्ष करना पडा । शैलेन्द्र ,हसरत जयपुरी, और शकील बदायुनी जैसे गीतकारों के बीच अपना नाम बनाना कोई सरल काम था भी नही । फ़िल्म ‘हरियाली और रास्ता’ से उनकी कडी मेहनत रंग लाई। फ़िर ‘मिलन’ के गीतों से वह मुकम्मल पहचान बना पाए । मिलन के गीत : सावन का महीना, राम करे ऐसा हो जाए, हम तुम युग-युग गीत मिलन के आज भी सुने जाते हैं ।आनंद बक्षी को अपने समय के श्रेष्ठ संगीतकारो व फ़िल्म मेकर्स के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । संगीतकारों मे सचिन देव बर्मन(आराधना,प्रेमनगर ), लक्ष्मीकांत प्यारेलाल(मिलन), राहुल देव बर्मन( अमर प्रेम), कल्याण जी- आनंद जी(जुआरी) राजेश रोशन, नदीम –श्रवण, जतिन- ललित और उत्तम सिंह के साथ काम किया । फ़िल्मकारो में : शक्ति सामंत ( अमर प्रेम, आराधना, कटी पतंग, अनुराग, अनुरोध ), मनमोहन देसाई ( अमर अकबर अंथोनी), देव आनंद ( हरे रामा हरे कृष्णा), सुभाष घई (कर्ज़) की फ़िल्मों के लिए गीत लिखे । आनंद बक्शी एक ऐसा नाम है जिसे संगीत-प्रेमी बचपन से ही सुनते चले आ रहे हैं। रेडियो या रिकार्ड पर फ़िल्मी गीत सुनने वाले श्रोताओं के लिए आनंद बक्शी जैसे सुपरिचित फ़नकार को सुनना सामान्य सी बात है । बक्शी साहेब के लिखे गीत आज भी श्रोताओं के दिलों पर राज करते हैं ।

बक्शी साहब ने अपने कैरियर मे सैकडों गीत लिखे । अधिक मात्रा मे गीत लिखने का असर लेखन क्षमता पर कम ही दिखता है । बहुत कम ही लोग जानते हैं कि उन्हे पढ़ने का बेहद शौक था और रोज़ नया साहित्य पढ़ते थे। पढने- लिखने का यह शौक बक्शी साहेब की सृजन विविधता मे देखा जा सकता है ।बड़े गीतकार होते हुए भी वह स्वभाव से बहुत सरल थे, उनका यह पक्ष गीत चयन मे मुखर हुआ ।


आनंद बक्शी : गीतों का कारवां


फ़िल्म : बचपन
गीत: आया रे खेल खिलौने वाला

गली गली मैने यह आवाज़ लगाई
हाय रे सुने ना कोई, मेरी यह दुहाई
मेरे खिलौने, मेरे यारो, आओ मेरे साथ पुकारो
आया रे खेल खिलौने वाला, खेल खिलौने लेकर आया रे !

आओ मेरी आंख के तारो, कहां गए ओ मेरे प्यारो
आया रे खिलौने वाला…

शोर क्युं मचाती है, यह बरखा दीवानी
बरसा घटाओं से लाखो मन पानी
मेरी तरह तुम कभी रोए हो
ओ सावन के नज़ारों ?
आया रे खिलौने वाला…

भरी है कलियों से हर बाग की डाली
मेरी तो झोली मे दो फूल थे खाली
छिन लिए तुने वह भी काहे तुमने
आया रे खिलौने वाला…

देखो मैने गुड्डे की शादी है रचाई
मेरी प्यारी गुडिया की बारात है आई
गोरी चली बाबुल के घर से
डोली ले आओ कहारो

आया रे खिलौने वाला……


फ़िल्म : रोटी
गीत: यार हमारी बात सुनो

यार हमारी बात सुनो , ऐसा एक इंसान चुनो
जिसने पाप न किया हो,जो पापी न हो ।

कोई है चालाक आदमी, कोई सीधा-साधा
हममे हर एक है पापी ,थोडा कोई ज्यादा ।

हो कोई मान गया हो, कोई रूठ गया हो
कोई पकडा गया कोई छूट गया ।

हो पहले अपना मन साफ़ करो,
फ़िर औरो का इंसाफ़ करो

यार हमारी बात सुनो…


फ़िल्म: हाथी मेरे साथी
गीत : नफ़रत की दुनिया को छोड कर

नफ़रत की दुनिया को छोड के
खुश रहना मेरे यार…

नफ़रत की दुनिया को छोड के प्यार की दुनिया मे
खुश रहना मेरे यार
इस झूठ की नगरी से तोड के नाता जा प्यारे
अमर रहे तेरा प्यार, खुश रहना मेरे यार ।

जब जानवर कोई इंसान को मारे
कहते हैं दुनिया मे वहशी उसे सारे
एक जानवर की जान आज इंसानो न ली है
चुप क्यूं है संसार, खुश रहना मेरे यार ।

बस आखिरी सुन ले यह मेल है अपना
बस खत्म ऐ साथी यह खेल है अपना
अब याद मे तेरी बीत जाएंगे रो –रो के
जीवन के दिन चार, खुश रहना मेरे यार ।

नफ़रत की दुनिया को छोड के प्यार की दुनिया मे
खुश रहना मेरे यार…


फ़िल्म: नाम
गीत : चिटठी आई है

चिटठी आई है , आई है, चिटठी आई है
बडे दिनो के बाद, हम बेवतनों को याद
वतन की मिटटी आई है
चिटठी आई है …

ऊपर मेरा नाम लिखा है, अंदर यह पैगाम लिखा है
ओ परदेस को जाने वाले, लौट के फ़िर ना आने वाले
सात समंदर पार गया तु, हमको ज़िंदा मार गया तु
खून के रिश्ते तोड गया तु , आंख मे आंसू छोड गया तु
कम खाते हैं,कम सोते हैं, बहुत ज्यादा हम रोते हैं
चिटठी आई है …

सूनी हो गईं शहर की गलियां ,काटे बन गईं बाग की कलियां
कहते हैं सावन के झूले, भूल गया तु हम नही भूले
तेरे बिन जब आयी दीवाली, दीप नही दिल जले हैं खाली
तेरे बिन जब आई होली, पिचकारी से छूटी गोली
पीपल सूना, पनघट सूना, घर शमशान का बना नमूना
फ़सल कटी आयी बैशाखी,तेरा आना रह गया बाकी
चिटठी आई है…

पहले जब तु खत लिखता था, कागज़ मे चेहरा दिखता था
बंद हुआ यह मेल भी अब तो, खत्म हुआ यह खेल भी अब तो
डोली मे जब बैठी बहना, रस्ता देख रहे थे नैना
मै तो बाप हूं मेरा क्या है, तेरी मां का हाल बुरा है
तुने पैसा बहुत कमाया,इस पैसे न्र देश छुडाया
देश पराया छोड के आजा , पंछी पिंजडा तोड के आजा
आजा उम्रर बहुत है छोटी, अपने घर मे भी है रोटी !

चिटठी आई है…

फ़िल्म : पिया का घर
गीत: यह जीवन है

यह जीवन है जीवन का यही है रंग रुप
थोडे गम है थोडी खुशियां, यही है यही है यही है छांव धूप
यह जीवन है…

यह ना सोचो इसमे अपनी हार है कि जीत है
उसे अपना लो जो भी जीवन की रीत है
यह ज़िद छोडो यूं ना तोडो हरपल एक दर्पंण है
यह जीवन है इस जीवन क यही है रग-रूप
यह जीवन है …

धन से ना दुनिया से,घर से न द्वार से
सांसो की डोर बंधी है प्रीतम के प्यार से
दुनिया छूटे पर यह न टूटे ऐसा यह बंधन है
यह जीवन है …

फ़िल्म: प्रेमनगर
गीत : मै एक राजा हूं

मै एक राजा हूं, तु एक रानी है
प्रेम नगर की यह एक सुंदर कहानी है ।

क्या होती है प्रेअम कहानी
यह भी तु नादान न जानी
कितनी प्यारी तेरी यह नादानी है ।

मन मेरा एक महल हो जैसे
तु इसमे रहती है ऐसे,
जैसे सीप मे मोती है
सागर मे पानी है

मै एक राजा हूं, तु एक रानी है
मै एक राजा हूं ।


फ़िल्म: जीने की राह
गीत : एक बंजारा गाए

एक बंजारा गाए, जीवन के गीत सुनाए
हमसब जीने वालो को जीने की राह बताए
एक बंजारा गाए…

ज़माने वालों किताबो गम मे
खुशी का कोई फ़साना ढूंढो
अगर जीना है ज़माने मे तो
हंसी का कोई बहाना ढूंढो ।

आखों मे आंसू भी आए,तो आकर मुस्काए
एक बंजारा गाए…

सभी का देखो नही होता है
नसीबो रोशन सितारों जैसा
सयाना वह है जो पतझड मे भी
सजाले गुलशन बहारों जैसा

कागज़ के फूलों को भी, तु महका कर दिखलाए
एक बंजारा गाए…


फ़िल्म : हमसफ़र
गीत: किसी राह मे

किसी राह मे किसी मोड पर
कहीं चल न देना तु छोड कर
मेरे हमसफ़र…

किसी हाल मे, किसी बात पर
कहीं चल न देना तु छोड कर
मेरे हमसफ़र…

मेरा दिल कहे कहीं यह न हो
किसी रोज़ तुझसे बिछड के
मै ढूंढती फ़िरूं दर-ब-दर
मेरे हमसफ़र…

तेरा साथ है तो है जिंदगी
तेरा प्यार है तो है रोशनी
कहीं दिन यह ढल जाए क्या पता
कहां रात हो क्या खबर
मेरे हमसफ़र ,मेरे हमसफ़र ।

कहीं चल न देना…


कुछ और गीत: -

• दिये जलते है, फुल खिलते है---किशोर कुमार, राहुलदेव बर्मन, नमक हराम

• दम मारो दम, मिट जाए गम-----आशा भोसले, राहुलदेव बर्मन, हरे रामा हरे कृष्णा


• एक अजनबी हसीना से, यूँ मुलाकात हो गई-----किशोर कुमार, राहुलदेव बर्मन, अजनबी

• एक था गुल और एक थी बुलबुल------मोहम्मद रफी, कल्याणजी आनंदजी, जब जब फूल खिले

• हम ने सनम को खत लिखा, खत में लिखा------- लता मंगेशकर, राहुलदेव बर्मन, शक्ती

• हमसफर अब ये सफर कट जाएगा-----लता - मुकेश, कल्याणजी आनंदजी, जुआरी

• झिलमिल सितारों का आँगन होगा-----लता मंगेशकर, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, जीवन मृत्यू

• जिंदगी के सफर में, गुजर जाते है जो मकाम--------किशोर कुमार, राहुलदेव बर्मन, आप की कसम

• कोरा कागज था, लिख लिया नाम इस पे तेरा--------- किशोर, सचिनदेव बर्मन, आराधना

• लंबी जुदाई------रेश्मा, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, हीरो

• मेरे दीवानेपन की भी दवां नहीं-------किशोर कुमार, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, मेहबूब की मेहंदी

• मेरे दुश्मन तू मेरी दोस्ती को तरसे----- मोहम्मद रफी, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, आये दिन बहार के

• मेरे नैना सावन भादो, फिर भी मेरा मन प्यासा---- किशोर कुमार, राहुलदेव बर्मन, मेहबूबा

• मेरे नसीब में ऐ दोस्त तेरा प्यार नहीं----------- किशोर कुमार, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, दो रास्ते

• रैना बीती जाए, शाम ना आए----------- लता मंगेशकर, राहुलदेव बर्मन, अमर प्रेम

• सनम तू बेवफा के नाम से मशहूर हो जाए---------लता मंगेशकर, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, खिलौना

• सावन का महीना, पवन करे सोर------------लता - मुकेश, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, मिलन

• शीशा हो या दिल हो आखिर टूट जाता हैं-------------लता मंगेशकर, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, आशा

• सुहानी चाँदनी रातें, हमे सोने नहीं देती----------- मुकेश, राहुलदेव बर्मन, मुक्ती

• ये लाल रंग कब मुझे छोडेगा-------- किशोर कुमार, सचिनदेव बर्मन, प्रेम नगर

• ये राते, नयी पुरानी-----------लता मंगेशकर, राजेश रोशन, जूली

• राम करे ऐसा हो जाए--------- मुकेश, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, मिलन

• ड्रिम गर्ल, किसी शायर की गजल---------किशोर कुमार, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, ड्रिम गर्ल

• चिंगारी कोई भडके, तो सावन -----------किशोर कुमार, राहुलदेव बर्मन, अमर प्रेम

• बडे अच्छे लगते हो----------अमित कुमार, राहुलदेव बर्मन, बालिका बधु

Wednesday, July 20, 2011

रविन्द्र जैन

सुपरिचित संगीतकार रविन्द्र जैन का जन्म ग्राम लोहरिया,राजस्थान मे हुआ । आरंभिक शिक्षा संस्कृत व आयुर्वेद गुरु पंडित इंद्रमनी जैन के सान्निध्य मे हुई । रविन्द्र के परिवार मे माता-पिता के साथ सात भाई व एक बहन थी, भाई-बहनो मे इनका स्थान तीसरा है । संगीत की शिक्षा उन्हे पं जी एल जैन,पं जनार्दन शर्मा तथा पं नाथुराम से संयुक्त रूप से प्राप्त हुई । इसके बाद वह कोलकाता पहुंचे और फ़िर अंतत: मुंबई, मायानगरी ने रविन्द्र के कैरियर को स्वपन भरा मुकाम दिया।


रविन्द्र जैन का संगीत सफ़र अब भी जारी है, आज से करीब तीस-चालीस वर्ष पूर्व शुरु हुआ कैरियर ‘एक विवाह ऐसा (राजश्री प्रोडक्शन) तक कायम रहा है । बतौर संगीत निर्देशक ‘ चोर मचाए शोर’ (1974) पहली फ़िल्म थी । इसके बाद गीत गाता चल (1975), चितचोर (1976), अंखियो के झरोखे से (1978) एवं अमिताभ अभिनीत ‘ सौदागर ’ जैसी फ़िल्मो मे भी अपनी सेवाएं दी । अपने सफ़ल कैरियर मे रविन्द्र को आर के फ़िल्मस (राज कपूर), राजश्री प्रोडक्शन, क्षेत्रीय सिनेमा, धार्मिक फ़िल्म तथा टेलीविज़न मे सेवाएं देने का अवसर मिला। हिन्दी फ़िल्मो मे राजश्री बैनर के लिए अनेक फ़िल्मे की ,इसमे नदिया के पार, नैय्या, गीत गाता चल, चितचोर ,अंखियों के झरोखे से, विवाह और एक विवाह ऐसा भी का यहां उल्लेख किया जा सकता है। राज कपूर के बैनर तले बनने वाली : राम तेरी गंगा मैली तथा ‘हिना’ भी रविन्द्र जी के अच्छे काम के लिए याद की जाती है ।



रविन्द्र ने पार्श्व गायक येसुदास के साथ टीम बनाई, बासु भट्टाचार्य की ‘चितचोर’ और फ़िर ‘नैय्या’ मे इस टीम ने अच्छे गीत दिए । येसुदास को अभिनेता अमोल पालेकर(चितचोर) की आवाज़ के रूप मे विशेष ख्याति मिली। फ़िल्म के ‘जब दीप जले आना’ और ‘गोरी तेरा गांव’ आज भी पहचान बनाए हुए हैं। रविन्द्र येसुदास की सुरों से बहुत प्रभावित रहे, हिन्दी फ़िल्मो मे येसुदास जैसे समर्थवान गायक को लाने का श्रेय इन्हे ही जाता है। किस्सा बासु दा की ‘चितचोर’ का है, अभिनेता अमोल पालेकर की आवाज़ के लिए रविन्द्र को नए गायक की तलाश थी।येसुदास मे उन्हे एक नई आवाज़ मिली, सभी जानते है कि ‘चितचोर’ के गीत आज भी सुने जाते है।



अपने कैरियर मे अनेक धार्मिक –मिथक फ़िल्मो मे संगीत दिया, साथ ही टेलीविज़न मे भी सक्रिय रहे । टी वी धारावहिको मे ‘रामायण’, ‘लव-कुश’ ,‘अलिफ़ लैला’, ‘दादा-दादी की कहानियां’, ‘सांई बाबा’, ‘श्री कृष्णा’, ‘नुपूर’, ‘उर्वसी’, ‘जय हनुमान’, ‘जय गंगा मैया’, ‘महिमा शनि देव की’, ‘जय मां वैष्णो देवी’ और ‘ भारत के महान संत’ के लिए संगीत तैयार किया। अपने दीर्घ टीवी कैरियर मे ‘सागर आर्ट्स (रामानंद सागर) के साथ सबसे अधिक काम किया। रविन्द्र जी के सिने कैरियर मे संगीत के हर क्षेत्र का समन्वय रहा ,उनके सफ़र मे सिनेमा और टेलीविज़न का अच्छा संतुलन भी देखा जा सकता जा सकता है ।



रविन्द्र जैन की संगीतकार शख्सियत के बारे मे जानने के बाद, श्रोता उनमे मौजूद ‘गीतकार’ को भी जानना चाहेंगे। यह कम ही लोग जानते है कि रविन्द्र जैन एक शानदार गीतकार भी हैं। धुनों की यात्रा मे रविन्द्र की लेखन ‘दक्षता’ को भुलाया नही जा सकता, गीतों की धुन तैयार करने के साथ गीत गढने मे भी वह पारंगत हैं । फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार इतिहास मे ‘अंखियों के झरोखे से गीत पर ‘बेस्ट गीत’ का नामांकन मिला, यह गीत रविन्द्र की ही रचना है । फ़िर राजकपूर की ‘हिना’ के शीर्षक गीत ‘ मैं हूं खुशरंग हिना’को भी इस श्रेणी मे नामांकित किया गया।



रविन्द्र जैन: कुछ गीत



• मैं हूं खुशरंग हिना (हिना)

• धरती मेरी माता,पिता आसमान (गीत गाता चल)

• श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम (गीत गाता चल)

• अंखियों के झरोखे से तुमने जो देखा (अंखियों के झरोखे से)

• जब दीप जले आना (चितचोर)

• कौन दिशा मे लेकर चला (नदिया के पार)