Friday, January 27, 2012

डीप फ़ोकस’ सत्यजित रे को समर्पित



डीप फ़ोकस मूलत: फ़िल्मकार सत्यजित रे द्वारा सिनेमा के ऊपर लिखे आलेखों का संग्रह है, सिनेमा क्षेत्र में महान उपल्ब्धियां अर्जित करने वाले चार्ली चापलीन, माईकल अंजेलो,गोदार एवं बांग्ला सिनेमा के हस्ताक्षर उत्तम कुमार पर आलेख हैं । विशेष आकर्षण सत्यजित रे द्वारा तत्कालीन फ़िल्म सामारोहों पर लिखे लेख हैं। पिता के स्मरण में संदीप रे ने फ़िल्मकार के कुछ लेखों को ‘डीप फ़ोकस’ रुप में प्रकाशित कर रहे हैं, पुस्तक का विमोचन आज 28 जनवरी को कोलकाता में जाने माने फ़िल्मकार श्याम बेनेगल द्वारा किया जाएगा । श्याम बेनेगल ने पुस्तक की ‘प्रस्तावना’ भी लिखी है । कार्यक्रम में सत्यजित रे पर बनी डोक्युमेंट्री ‘सत्यजित रे फ़िल्ममेकर’ भी प्रदर्शित की जाएगी ।

पुस्तक के संपादक संदीप रे के मुताबिक पुस्तक की पहली श्रृंखला ‘ हमारी फ़िल्में, उनकी फ़िल्में’ को सत्यजित रे ने स्वयं संपादित किया था। उसके बाद पुस्तक में कई आलेख जोडे गए फ़िर ‘डीप फ़ोकस’ को निकालने का मन बनाया गया । पुस्तक निकालने के पूर्व पाठकों से सहयोग मांगा गया, सत्यजित प्रेमियों ने फ़िल्मकार द्वारा लिखे भुले-बिसरे लेख संदीप रे के पास भेजें । नवीन पुस्तक के अधिकांश आलेखों को सुधी पाठकों के सहयोग से एकत्रित किया गया। पुस्तक में फ़िल्मकार द्वारा लिखी कहानी ‘ रोयल बंगाल रहस्य’ को शामिल किया गया है,साथ में संदीप रे द्वारा कहानी पर लिखी पटकथा भी है.

:पुस्तक का विमोचन 28 जनवरी को कोलकाता में जाने माने फ़िल्मकार श्याम बेनेगल द्वारा किया जाएगा

MyFreeCopyright.com Registered & Protected

No comments: